नवादा में बुधवार को माप-तौल विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हिसुआ रोड स्थित सोभिया पर के समीप विभाग के कार्यालय में आयोजित हुआ। इसमें उपभोक्ताओं को ठगी से बचने और सही माप-तौल के प्रति जागरूक रहने के उपाय बताए गए। विशेषज्ञों ने उपभोक्ताओं को किया जागरूक शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में माप-तौल विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी अशोक कुमार अम्बष्ट, सहायक नियंत्रक अरुण कात्यायन, माप-तौल निरीक्षक एस एम करीम, उप-परियोजना निदेशक (आत्मा) उपेंद्र कुमार और सेल्स ऑफिसर आदित्य पाठक उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने उपभोक्ताओं को तरल और ठोस पदार्थ खरीदते समय सतर्क रहने की सलाह दी। इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीदने के लिए सुझाव सहायक नियंत्रक अरुण कात्यायन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू की खरीदारी हमेशा अनुज्ञप्तिधारी डीलर से ही करनी चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में किसी शिकायत की स्थिति में संबंधित डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पेट्रोल पंप प्रोपराइटरों से ली गई जानकारी शिविर के दौरान पेट्रोल पंप के प्रोपराइटरों से भी जानकारी ली गई। इस अवसर पर निगार ट्रेडर्स के मो. आरिफ, हर-हर महादेव इंटरप्राइजेज के राकेश रौशन, चक्रपानी फ्यूल स्टेशन के मथुरा यादव, कृष्णा राज ट्रेडिंग के लोकेश कुमार, शांति मेहता किसान सेवा केंद्र के अरुणजय मेहता, आदित्य फ्यूल स्टेशन के अजीत कुमार, मां गायत्री फ्यूल स्टेशन की रजनी कुमारी और शिव शक्ति पेट्रोल प्वाइंट की ज्योति कुमारी उपस्थित रहे। विभाग की सक्रियता से उपभोक्ताओं को राहत शिविर में विभाग के प्रमोद कुमार अखौरी, पंकज कुमार और पिंटू सिंह जैसे अन्य कर्मी भी मौजूद थे। इस जागरूकता अभियान से उपभोक्ताओं को ठगी से बचने और सही माप-तौल के प्रति सतर्क रहने में मदद मिलेगी।
https://ift.tt/V12qeQk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply