नर्मदापुरम की 21 वर्षीय युवती और कानपुर की 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या की कोशिश में टॉयलेट क्लीनर पी लिया। घटना में युवती ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि किशोरी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना बुधवार की है। घटना में खास बात यह है कि किशोरी कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वहीं उसकी सहेली नर्मदापुरम के पथरौटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। अनजान फ्रेंड से दोस्ती इतनी गहरी हुई कि नाबालिग अपनी सहेली से मिलने नर्मदापुरम पहुंच गई। तीन दिन पहले कानपुर से आई थी
युवती के भाई और मामा के अनुसार किशोरी कानपुर की रहने वाली है। तीन दिन से पहले नर्मदापुरम आई थी। वह उनके घर में रही। परिजनों की आपत्ति के बाद युवती ने किशोरी को अपनी एक सहेली के घर में छोड़ दिया था। मंगलवार युवती के जीजा फिर दोनों को घर ले आए। जहां युवती ने खुद को 15 मिनट तक बाथरूम में बंद कर लिया और यहीं पर उसने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जैसे तैसे परिजनों ने उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसकी सहेली ने भी बाथरूम में जाकर टॉयलेट क्लीनर पी लिया। कॉलेज स्टूडेंट थी, मामा के घर में रह रही थी
मामा ने तत्काल इसकी सूचना गांव के कोटवार, डायल 112 पर कॉल कर दी। फिर दोनों को जिला अस्पताल ले गए। जहां एक ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया। दूसरी किशोरी के बेहोशी में होने से बयान नहीं हो पाएं। वहीं मृतका आदिवासी समाज से थी। वह मामा के घर में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। इसके अलावा एक दुकान पर काम भी करती थी। किशोरी की गुमशुदगी और अपहरण का केस
देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि किशोरी कानपुर जिले की रहने वाली है। बर्रा थाने में उसकी गुमशुदगी और अपहरण का केस दर्ज है। कानपुर के बर्रा थाने से एसआई दिलीप कुमार टीम के साथ नर्मदापुरम पहुंचे। पुलिस दोनों के मोबाइल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी चेक कर रही है।
https://ift.tt/E9jUPnM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply