आगरा में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे ही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। सर्दी में पड़ने वाले कोहरे की वजह से चोर भी सक्रिय हो गए है। थाना बमरौली कटारा स्थित छोटा इकथरा में बंद दुकान में खड़े ट्रॉली सहित ट्रैक्टर को चोरों ने निशाना बना लिया। और दुकान के ताले को तोड़ कर ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए। जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो उसे ताला चटका मिला। इसे बाद सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और आसपास के सीसीटीवी चेक कर रही है। दुकान मालिक लवकुश लवानिया की प्रॉपटी और कैला देवी बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया- वे नगला बुद्धा के रहने वाले है, वे यहां पर दुकान करते है। उनकी यहां पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। वे मंगलवार को दुकान के अंदर दो ट्रैक्टर बंद कर के घर गए थे। जब वो सुबह वापस काम पर लौटे तो उन्हें ताला चटका मिला। दुकान के अंदर गए तो उनका एक ही ट्रैक्टर ही खड़ा मिला। जबकि रात वो दो ट्रैक्टर छोड़ कर गए थे। पुलिस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी हुई है। और आसपास के सीसीटीवी को देख रही है। जिससे चोरो को आशानी से पकड़ा जा सके।
https://ift.tt/8AFkbaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply