दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार चौक (एसएच-75) पर बुधवार को एक सड़क हादसा हो गया।दरभंगा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू टाटा 407 ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में सिरहुल्ली गांव निवासी सुनील मिश्रा के 19 साल के बेटे जयकुमार मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कोचिंग से लौटते समय हुआ हादसा जयकुमार मिश्रा अपनी R15 बाइक से टेकटार स्थित कोचिंग से पढ़कर घर वापस लौट रहा था। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार 407 ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का पहिया उसके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जयकुमार चार भाइयों में सबसे छोटा था और दसवीं का छात्र था। पिता सुनील मिश्रा ने कहा कि “मेरा बेटा अभी दसवीं की पढ़ाई कर रहा था, इस बार परीक्षा देने वाला था। सबसे छोटा था। गांव वालों ने आकर बताया कि एक्सीडेंट हो गया है। जब पहुंचे तो देखा कि मेरा बेटा वहीं मर गया। मेरा पूरा परिवार उजड़ गया… जवान बेटा मेरे सामने चला गया।” दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हादसे में अपाचे सवार चंदन पासवान (22 ) और सीताराम शर्मा (45 ) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसआई जनार्दन पासवान, एसआई विजय कुमार, एसआई राजकिशोर सिंह, एएसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया। ग्रामीण नागेंद्र पासवान ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक और उसके ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।ट्रक चालक से पूछताछ जारी है।
https://ift.tt/HxeBjNL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply