आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के पास में बन रहे 100 सैय्या अस्पताल और नगर निगम के प्राइमरी स्कूल के पीछे नाला कंसखार के पास स्थित लगभग 800 वर्ग गज खाली जमीन को नगर निगम संवारने जा रहा है। वर्षों से विवाद और उपेक्षा का शिकार रही इस जमीन पर निगम ने बुधवार को व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाकर सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी। नगर निगम को बनाया था केयरटेकर
राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता ने बताया-इस जमीन पर स्वामित्व को लेकर पास के मंदिर और मस्जिद प्रबंधन के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्षों में से कोई भी वैध स्वामित्व अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर पाया। ऐसे में तत्कालीन अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 21 जून 2001 को इस जमीन की देखरेख का दायित्व नगर निगम को सौंपते हुए इसे ‘केयरटेकर’ घोषित कर दिया था सालों खाली पड़ी रही जमीन
उन्होंने बताया-आदेश के बाद भी वर्षों तक यह भूमि खाली और अनुपयोगी पड़ी रही। अवैध कब्जे की आशंका और भूमाफिया की नजर को देखते हुए हाल ही में मामला निगम के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने मौके का निरीक्षण कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी के तहत बुधवार को इस भूमि की सम्पूर्ण सफाई कराई गई और इसे सौंदर्यीकरण के लिए तैयार किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, यहां हरियाली, बैठक स्थल, ओपन स्पेस जैसे सार्वजनिक उपयोग के तत्व विकसित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को एक नया स्वच्छ व सुरक्षित सार्वजनिक स्थल मिल सकेगा। जिस जमीन का स्वामित्व विवादित है और जिसका केयरटेकर नगर निगम है, उसका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। भूमाफिया की नजर से बचाते हुए इस क्षेत्र को व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाएगा। साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही सौंदर्यीकरण की योजना लागू की जाएगी। अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त
https://ift.tt/X6aud4E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply