DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

OLX पर शिक्षक से 19 लाख की ठगी:बिहार के मामा-भांजे समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, बिहार में भी किया है 4 करोड़ का फ्रॉड

सुल्तानपुर में OLX के माध्यम से एक शिक्षक को 19 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में बिहार के मामा-भांजे भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह OLX पर कमरे किराए पर लेने के बहाने मकान मालिकों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करता था। शिकायतकर्ता शैलेन्द्र सिंह, निवासी तुराबखानी, कोतवाली नगर, सुल्तानपुर ने OLX पर कमरा किराए पर देने का विज्ञापन डाला था। आरोपी अजय यादव उर्फ मोहित ने उनसे संपर्क कर कमरा किराए पर लिया। बाद में अजय ने शैलेन्द्र को ट्रेडिंग और अन्य आकर्षक योजनाओं का झांसा देकर अलग-अलग माध्यमों से कुल 19 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसमें 7 लाख रुपये मोबाइल लोन के जरिए और 12 लाख रुपये नकद शामिल थे। ठगी के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले में साइबर क्राइम थाना, सुल्तानपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के निर्देश पर सीओ सिटी सौरभ सामंत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। साइबर क्राइम टीम ने बुधवार को बिहार से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक पल्सर बाइक, 9 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक लैपटॉप, नकदी और अन्य उपकरण बरामद किए गए। जिले में इस तरह के साइबर अपराध का यह पहला बड़ा मामला माना जा रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय प्रताप यादव उर्फ मोहित (पुत्र संजय सिंह यादव, निवासी बीरभानपुर, थाना चांद, भभुआ, बिहार), तेज प्रताप यादव (पुत्र राम राज यादव, निवासी हरबल्लमपुर, थाना दुर्गावती, भभुआ, बिहार) रंजन यादव (पुत्र स्व. नंदू यादव, निवासी मसौनी, थाना चंदौली) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अजय पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। शैलेन्द्र सिंह की पत्नी मनसा सिंह ने बताया, “मैंने अपना कमरा OLX पर डाला था। यह व्यक्ति OLX ऐप के माध्यम से आया था। मेरे पति को अपने भरोसे में लेकर उनके मोबाइल में दो ऐप डाउनलोड किए और सात लाख रुपये का लोन करा लिया। उसने सारे मैसेज भी डिलीट कर दिए ताकि उन्हें पता न चले। उनके खाते में जो पैसे थे, वह भी जगह-जगह ट्रांसफर कर दिए। वह कहता था कि ‘भैया, शेयर में पैसा लगाया है, बढ़कर मिलेगा।’ इसी तरह उसने कुल 19 लाख रुपये का फ्रॉड किया। हमने करीब एक माह पहले साइबर थाने में शिकायत दी थी।” बताया गया कि शैलेन्द्र सिंह भेटुआ में सरकारी शिक्षक हैं। एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि “पीड़ित को लिए गए लोन की जानकारी नहीं थी। आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर पैसे ट्रांसफर कराए। बाद में आरोपी ने तुरंत वह पैसा अपने मामा के खाते में भेज दिया। इस तरह कुल 19 लाख रुपये की ठगी की गई। बिहार में भी ये लोग लगभग चार करोड़ की ठगी कर चुके हैं।” उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त अजय प्रताप यादव उर्फ मोहित सिंह है, जिसके खिलाफ बिहार और चंदौली में 6 मुकदमे दर्ज हैं। यह पुराना अपराधी है।


https://ift.tt/1IOaLXQ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *