महाराजपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में फैक्ट्री कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस की मदद से उसे काशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बुधवार सुबह हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। फैक्ट्री से जा रहे थे घर सरसौल के भेउली गांव निवासी हरिशंकर सैनी (55) तिरंगा अगरबत्ती में काम करते थे। परिवार में पत्नी ममता देवी, 4 बेटियां और दो बेटे आशीष और संदीप हैं। 3 बेटियों की शादी हो चुकी हैं। बेटे आशीष ने बताया कि पिता रोज की तरह सोमवार शाम को साइकिल से घर वापस आ रहे थे। अभी महाराजपुर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। सिर पर लगी गंभीर चोट टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरिशंकर दूर जा गिरे और सिर व सीने में गंभीर चोट आ गई। वहीं, हादसे के बाद कार सवार मौके से भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस, घायल को पहले काशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट में बुधवार को उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार और उसके चालक की तलाश करनी शुरू कर दी हैं।
https://ift.tt/36tBJLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply