कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दयानंद बिहार में एक विवाहिता ने पति के अवैध संबंधों के शक में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले विवाहिता ने अपने पिता से फोन पर कहा कि ‘अब हम बचेंगे नहीं, हमारी चिंता मत करना’। वहीं, पति का कहना है कि शाम तक पत्नी बिल्कुल ठीक थी, अचानक से उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं हैं। पिता ने लगाए पति पर आरोप
कल्याणपुर के दयानंद बिहार निवासी प्रभाकर पांडेय मेडिकल स्टोर संचालक हैं। प्रभाकर का विवाह 28 अप्रैल 2016 को औरैया बिधूना निवासी अरविंद तिवारी की बेटी अलमिका से हुआ था। अरविंद का आरोप है कि प्रभाकर का किसी और से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर अलमिका हमेशा विरोध करती थी। इसी बात को लेकर वो काफी परेशान रहती थी। मंगलवार को रात करीब 12 बजे अलमिका ने पिता को फोन किया और रोने लगी। इसके बाद उसने कहा कि ‘अब हम बचेंगे नहीं, हमारी चिंता मत करना’। इतना सुनते ही पिता के हौश फख्ता हो गए। इसके बाद बेटी ने फोन नहीं उठाया। रात में साथ बैठकर खाना खाया
वहीं, पति प्रभाकर पांडेय का कहना है कि रात में मेडिकल स्टोर बंद करने के बाद घर आया। सभी लोगों ने साथ में बैठकर खाना खाया। इसके बाद अलमिका के फोन पर पिता का फोन आया और वह कमरे में चली गई। काफी देर तक जब बाहर नहीं आई तो उसे बुलाने पहुंचा तो देखा कि वह पंखे के कुंडे के सहारे लटकी हुई हैं। पुलिस कर रही मामले की जांच
पति ने घटना की जानकारी पुलिस के देने के साथ ही अपने ससुराल वालों को दी। कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। फिलाहल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ससुराल वाले अगर तहरीर देते है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/n8JZWsm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply