अररिया सदर प्रखंड के कुसियारगांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय के लगभग 350 बच्चों के लिए विशेष तिथि भोज का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस भोज में खीर, पूरी और सब्जी का आनंद लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार की मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन मिलता है, लेकिन डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर हर साल स्थानीय ग्रामीण अपनी ओर से विशेष भोजन की व्यवस्था करते हैं। स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने संभाली भोज की पूरी जिम्मेदारी इस वर्ष तिथि भोज की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने संभाली। रुकमणी देवी, रीना देवी, स्नेहा कुमारी, सुधा देवी और नवीन कुमार जैसे ग्रामीणों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग किया। हर साल बच्चों को विशेष भोजन कराते हैं – नवीन कुमार नवीन कुमार ने बताया, “हम हर साल डॉ. बाबू की जयंती पर बच्चों को विशेष भोजन कराते हैं। इससे न केवल बच्चों की उपस्थिति बढ़ती है, बल्कि उन्हें दान, सेवा और सामुदायिक भावना का महत्व भी सिखाया जाता है।” प्रधानाध्यापक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में सामाजिक मूल्यों का विकास करते हैं और उन्हें समाज में एक-दूसरे के साथ खड़े रहने की प्रेरणा देते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक खगेश कुमार भारती, हेमंत कुमार, लवली कुमारी, प्रकाश ऋषिदेव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक ने सभी दानदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सामुदायिक प्रयास गांव के बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों को जीवंत रखने की परंपरा को दर्शाता है।
https://ift.tt/BeFj4Oh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply