विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोनभद्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज एल-2 भवन के समीप एक दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बचपन डे केयर सेंटर सोनभद्र के बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित विभागीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से शिविर में दिखाया गया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी, सोनभद्र और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बचपन डे केयर सेंटर की मूक-बधिर बच्चियों कु. अदिती शर्मा, कु. आकृति राज और कु. अंजला ने विशेष शिक्षिका श्रीमती हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने सराहना की। नृत्य प्रस्तुति के बाद मुख्य विकास अधिकारी और प्रधानाचार्य ने बच्चियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में, बचपन डे केयर सेंटर के 5 बच्चों को ड्रेस, बैग, कॉपी, पेंसिल आदि वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 15 बच्चों को व्हीलचेयर और 10 बच्चों को कान की मशीनें प्रदान की गईं। कार्यक्रम के समापन पर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने सभी अतिथियों, बचपन डे केयर के समन्वयक राहुल कुमार सिंह और अन्य कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी क्रम में, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र, शैलेंद्र यादव ने बचपन डे केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर में किए जा रहे शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यों की प्रशंसा की और गतिविधियों की समीक्षा की। शैलेंद्र यादव ने बचपन डे केयर सेंटर में थेरेपी कार्य शुरू करने और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के सहयोग से बच्चों की प्रतिमाह चिकित्सकीय जांच कराने के निर्देश दिए। इस दौरान, अपर जनपद न्यायाधीश ने 3 बच्चों को ड्रेस, बैग, कॉपी और पेंसिल आदि भी वितरित किए।
https://ift.tt/szjb4iU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply