बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को एक महिला की बच्चे को जन्म देने के एक घंटे बाद मौत हो गई। मृतका की पहचान चनपटिया के टिकुलिया गांव निवासी झुना कुमार के 27 साल की पत्नी पिंकी देवी के रूप में हुई है। हालांकि घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का हंगामा देख अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मी मौके से हट गए। पिंकी देवी के पति झुना कुमार साह ने अस्पताल अधीक्षक को एक आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मृत्यु हुई है। परिजनों का कहना है कि डिलीवरी के बाद पिंकी की तबीयत बिगड़ी, लेकिन डॉक्टरों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती। नियमित जांच का कोई रिकॉर्ड या पुर्जा नहीं था अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने इलाज में लापरवाही के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने जानकारी दी कि पिंकी देवी चनपटिया के टिकुलिया वार्ड नंबर 12 की निवासी थीं। डॉ. मिश्रा के अनुसार, जब पिंकी को अस्पताल लाया गया था, तब उनके पास गर्भावस्था के दौरान कराई गई नियमित जांच का कोई रिकॉर्ड या पुर्जा नहीं था। पिंकी को खून की काफी कमी थी अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, पिंकी को तुरंत जांच के लिए ले जाया गया और उसी दौरान उनकी सामान्य डिलीवरी हो गई। डिलीवरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद इलाज के लिए फिजिशियन को भी बुलाया गया। पिंकी को खून की काफी कमी थी और उनका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था। परिजनों को खून लाने के लिए कहा गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद एक घंटे के भीतर पिंकी की मौत हो गई।
https://ift.tt/15zuwxt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply