देवरिया में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक बुधवार को टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ की अध्यक्षता में आगामी चुनावों के मद्देनजर एसआईआर (संक्षिप्त पुनरीक्षण) अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लागू एसआईआर प्रक्रिया में कांग्रेस के बीएलए-2 (बूथ लेवल एजेंट-2) की भूमिका अहम है। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को फॉर्म-6 (नए मतदाता जोड़ने) और फॉर्म-7 (फर्जी मतदाता हटाने) का उपयोग सावधानी और सतर्कता से करने का निर्देश दिया। मल्ल ने इस बात पर जोर दिया कि वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से न कटें। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कथित तौर पर फर्जी मतदाता बढ़ाने के किसी भी प्रयास पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर प्रत्येक मतदाता के अधिकार की रक्षा करने के लिए कहा गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने जिलेभर में अभियान को तेज करने, बूथ समितियों को मजबूत करने और एसआईआर प्रक्रिया के हर चरण की निरंतर निगरानी करने पर सहमति जताई। जिलाध्यक्ष ने दोहराया कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे। इस बैठक में सुनील कुमार तिवारी, अरविन्द शाही, भरत मणि त्रिपाठी, जयप्रकाश धनगर, अब्दुल जब्बार, दीनदयाल यादव, संजीव कुमार मिश्रा, मार्कण्डेय मिश्रा, शिव शंकर सिंह, आलोक त्रिपाठी राजन, राकेश तिवारी, शहनाज जफर, रीता देवी, मनोज मणि, रजनीश प्रसाद, विनोद कुमार दुबे, पन्नालाल पाठक, सोहन मिश्रा, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, सुनील द्विवेदी, रमेश कुशवाहा, गिरिजेश सिंह, अबुल हसन, धर्मवीर भारती, चंदू वर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सत्यप्रकाश मणि, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, बद्री दुबे, उत्तेज मिश्रा और जुलेखा खातून सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
https://ift.tt/OEoDFhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply