आगरा में अवैध तरीके से खड़ी होने वाली बसें अब लगातार दुर्घटनाओं की वजह बन रही हैं। भगवान टॉकीज–श्री टॉकीज कट के पास ऐसा ही हादसा होने से बाल-बाल बचा, जब फ्लाईओवर से उतरने के बाद यात्रियों को उतार रही रोडवेज बस को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। बस आगे खड़े औटो में जा घुसी और अंदर चीख-पुकार मच गई। कई यात्री हल्के घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगवान टॉकीज कट पर अक्सर बसें और टेम्पो गलत तरीके से खड़े रहते हैं। फ्लाईओवर से उतरते वाहनों को यह खड़े वाहन अचानक सामने मिल जाते हैं और हादसे की नौबत आ जाती है। लोग लगातार शिकायत करते आए हैं कि यहाँ न तो ट्रैफिक कंट्रोल है, न ही पार्किंग पर कोई रोक—इसी लापरवाही ने मंगलवार रात का यह टक्कर हादसा कराया। इसी तरह का हाल रामबाग–खंदारी चौराहे के पास पुल के नीचे भी यही हाल है, जहाँ लंबे समय से अवैध बस स्टैंड बन चुका है। बसें पुल के नीचे और हाईवे किनारे जहाँ-तहाँ खड़ी कर दी जाती हैं। जिससे सड़क संकरी हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस की कई चेतावनियों के बावजूद चालक बसों को हाईवे पर खड़ा कर देते हैं। परिणाम—रोज जाम, अव्यवस्था और दुर्घटना का खतरा। स्थानीय लोग पहले भी कई हादसों की शिकायत कर चुके हैं, पर स्थायी समाधान नहीं हो पाया। भगवान टॉकीज से लेकर रामबाग और खंदारी चौराहे के पास पुल के नीचे और आइएसबीटी के सामने हाइवे पर — एक ही समस्या बार-बार हादसों की वजह बन रही है। अवैध तरीके से खड़ी बसें और अव्यवस्थित पार्किंग। लोगों ने यहाँ स्थायी पुलिस चौकी, सख्त यातायात नियंत्रण और प्रतिबंधित पार्किंग लागू करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की है और हादसे की जांच जारी है।
https://ift.tt/t1xUgT3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply