नोएडा में बिजली का मीटर लगाने के नाम एक व्यक्ति से 3.74 लाख का फ्राड किया गया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दी है। पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर और शापिंग की गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है। फोन पर विश्वास में लिया ब्रिजेश कुमार तिवारी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने एनपीसीएल में नए मीटर लगाने के लिए उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया है। 25 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया और उसने अपने को एनपीसीएल का बताते हुए मीटर लगवाने की बात कही। मैने पहले एप्लिकेशन दी थी। इसलिए मुझे विश्वास हो गया कि वहीं से फोन हो सकता है। ऐप डाउनलोड करवाकर 13 रुपए कराए ट्रांसफर ठग ने प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करवाया। जिसके बाद उसने 13 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया। मैने कार्ड डिटेल डाली और भुगतान कर दिया। 27 नवंबर को किसी काम से बाहर चला गया। 28 नवंबर को मेरी पत्नी और मेरे खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। जब तक कार्ड ब्लाक करवाता तब 3 लाख 74 हजार 831 रुपए का ट्रांजैक्शन हो चुका था। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। साइबर सेल ट्रांजैक्शन डिटेल खंगाल रहा है।
https://ift.tt/41W9bZn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply