गया-बोधगया रिवरसाइड रोड पर केंदुआ गांव के पास मंगलवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के 21 वर्षीय मंटू कुमार की सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और बुधवार दोपहर शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहा। क्षेत्र के मुखिया व पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजनों ने बताया कि मंटू रात में घर पर सो रहा था। करीब आधी रात के बाद उसे शौच के लिए बाहर जाना पड़ा। वह सड़क क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। चोट लगने के बाद मंटू वहीं सड़क पर तड़पता रहा और ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाज लगाई। आवाज सुनकर घरवाले निकले तो उसे खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ा पाया। इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत परिजन तुरंत उसे रात करीब 3 बजे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। लेकिन गंभीर चोटों के कारण बुधवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव पहुंचते ही गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने केंदुआ के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। रिवरसाइड रोड पर घंटों तक यातायात ठप रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड से बालू माफियाओं के हाईवे ट्रक और ट्रैक्टर रात-दिन धड़ाधड़ गुजरते हैं। तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है, कई आज तक बिस्तर पर पड़े हुए हैं। मुआवजे के आश्वासन के बाद खत्म हुआ जाम मौके पर पहुंचे क्षेत्र के मुखिया राजेश सिंह ने लोगों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि मृतक परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की पूरी प्रक्रिया तत्काल शुरू की जा रही है। मुखिया के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खत्म कराया गया। मेडिकल थाना प्रभारी कृष्ण कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लोगों को समझाया गया है और मुआवजे का भरोसा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। परिजनों द्वारा बताए गए समय के आधार पर पुलिस रिवरसाइड रोड से गुजरने वाले वाहनों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि वाहन चालक की पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xJpKInS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply