नवादा में बुधवार को भाकपा माले ने सरकार के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर सड़क जाम कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार पर गरीब-दलित विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। यह प्रदर्शन भाकपा माले द्वारा 3 दिसंबर को पूरे बिहार में मनाए जा रहे राज्यव्यापी विरोध दिवस का हिस्सा था। नवादा में पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला राम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर ‘बुलडोजर नहीं पर्चा दो, रोजी-रोटी की सुरक्षा दो’ जैसे नारे लगाए। ‘बड़े भू-माफिया को संरक्षण दिया जा रहा’ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार सड़क किनारे बने गरीबों के मकान और दुकानें तोड़कर उन्हें बेघर कर रही है, जबकि बड़े भू-माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि नवादा में कई दलित बस्तियों पर भी बुलडोजर चलाए गए हैं। शहर के विभिन्न इलाकों से आए कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/9nyJDZu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply