बलरामपुर में गोंडा मार्ग (एनएच-330) पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नेपाली यात्रियों से भरी एक बस और कंटेनर की भिड़ंत के बाद अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 अन्य घायल हुए। टक्कर के बाद बस हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। सौभाग्य से, उस समय लाइन में ब्रेकडाउन था, जिससे बिजली का प्रवाह रुका हुआ था। यदि ऐसा न होता, तो जनहानि कहीं अधिक हो सकती थी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क किनारे खतरनाक स्थिति में खड़े बिजली के खंभों को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं। हालांकि, विभागीय उदासीनता के कारण इन शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बिजली विभाग लगातार इन खंभों को स्थानांतरित करने की मांग करता रहा, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) विभाग ने इसे प्राथमिकता नहीं दी। दोनों विभागों के बीच समन्वय की कमी इस हादसे का एक प्रमुख कारण मानी जा रही है। वीर विनय चौराहा से फुलवरिया चौराहा तक 4.8 किलोमीटर लंबा यह मार्ग नगर का सबसे व्यस्त रास्ता है। सड़क को 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर किया गया है, लेकिन बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए आवश्यक बजट उपलब्ध न होने के कारण वे अपनी पुरानी जगह पर ही बने हुए हैं। परिणामस्वरूप, चौड़ी सड़क के बीच में ये खंभे अब दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। बिजली विभाग ने 20 फरवरी 2022 को तार, खंभे और ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग के लिए 3.29 करोड़ रुपये की मांग की थी। यह प्रस्ताव आज तक स्वीकृत नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने अब इस संबंध में दोबारा प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अभियंता अजय सिंह ने बताया कि हादसों को देखते हुए फिलहाल खंभों पर रेडियम पट्टियां लगाने का काम कराया जाएगा। वहीं, एनएच-330 अयोध्या के एक्सईएन एस.के. मिश्रा ने कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के समक्ष रखा जाएगा। साथ ही, मार्ग के चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण को भी प्रस्तावित करने की तैयारी की जा रही है। मार्च में इसी मार्ग पर तीन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 3 मार्च की रात फुलवरिया बाइपास के पास नेपालगामी बस को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसके बाद बस सड़क किनारे लगे 33 हजार वोल्ट लाइन के खंभों से टकरा गई। तेज टक्कर से दो खंभे टूटकर सड़क पर गिर पड़े और कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बस में सवार आठ नेपाली श्रमिक उस दुर्घटना में घायल हुए थे।उसी दिन दोपहर भगवतीगंज चौराहे पर एक खंभा तारों समेत अचानक सड़क पर गिर गया। इससे एक ठेला दुकानदार तथा एक बाइक सवार बाल-बाल बचे।
https://ift.tt/RmZL1W5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply