DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आगरा वालों के लिए ताज की खूबसूरती बनी श्राप:BJP सांसद लोकसभा में बोले- हमें कोई फैक्ट्री नहीं मिली, अब IT हब बनाने की जरूरत

आगरा के फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने कहा- ताजमहल की खूबसूरती जनता के लिए श्राप बन गई है। उसकी खूबसूरती न जाए, इस कारण शहर में न तो कोई फैक्ट्री लग पा रही है और न ही कोई उद्योग लग पा रहा है। इस कारण से हमारे शहर का युवा बेरोजगार घूम रहा है। उन्होंने कहा- यहां के युवा पढ़ लिख सके, वह बेरोजगार न घूमें। इसके लिए आगरा को देशभर की आईटी का हब बनाया जाए। दरअसल संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। बुधवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने आगरा में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यनूल (NGT) की पाबंदियों के चलते आगरा में फैक्ट्रियां या उद्योग नहीं लग पा रहे हैं। इस कारण यहां बेरोजगारी है। संसद में राजकुमार चाहर ने क्या कहा, हूबहू पढ़िए-
मैं आपका ध्यान उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके माध्यम से सरकार के लिए। आगरा में ताजमहल है और ताजमहल बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन ताजमहल की खूबसूरती आगरा की जनता के लिए श्राप बन गई है। कारण ये है कि ताजमहल की खूबसूरती न चली जाए। इस कारण से ताज ट्रिपेजियम जोन (TTZ) और एनजीटी के कारण न उद्योग लग पाते हैं और न ही फैक्ट्रियां लग पाती हैं। आगरा का नौजवान बेरोगजार घूम रहा है। मैं आपके माध्यम से सरकार का ध्यान दिलाना चाहता हूं। दिल्ली से आगरा, लखनऊ से आगरा तक एक्सप्रेसवे है। आगरा से ग्वालियर के लिए भी नया एक्सप्रेसवे बना रहा है। आगरा से जयपुर के लिए भी है। बोले- आगरा को देशभर का आईटी का हब बनाया जाए
आगरा दिल्ली के बहुत नजदीक है। अब हमारे पास एक ही रास्ता बचता है। बाध्यता के कारण फैक्ट्री और उद्योग तो लग नहीं सकते, लेकिन आगरा को देशभर का आईटी का हब बनाया जा सकता है। आपके माध्यम से मेरी सरकार से मांग है कि आगरा के बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए जनता के हित में आगरा को आईटी का हब बनाया जाए। जिससे कि वहां के लोगों को न्याय मिल सके। ताजमहल की खूबसूरत अपने आप बनी रहेगी। ………………………….. ये खबर भी पढ़िए- धर्मेंद्र यादव बोले- माफियाओं को महंगी गाड़ी गिफ्ट की गईं:कफ सिरप कांड में जाति विशेष के लोग, अरबों का धंधा किया यूपी का नकली कफ सिरप मुद्दा बुधवार को संसद में उठा। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा- यूपी, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश में एक बड़ा रैकेट चल रहा है। एक साल से पीड़ित दर-दर भटक रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई। पूर्वांचल और बनारस के आसपास के जिलों में बड़ा खेल चल रहा है। साउथ अफ्रीका तक नकली कफ सिरप की सप्लाई हुई। कई बच्चे खत्म हो गए। पढ़ें पूरी खबर


https://ift.tt/5igFR9l

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *