सीतापुर में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कथित रूप से भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को “नीले कबूतर” कहकर संबोधित किया था। इस बयान को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराज़गी बढ़ती चली गई और विरोध प्रदर्शन का माहौल बन गया। दोपहर से ही बड़ी संख्या में भीम आर्मी कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र होने लगे। वहां से जुलूस के रूप में वे लालबाग की ओर कूच कर गए। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक द्वारा दिया गया बयान केवल संगठन का अपमान नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाला है। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि विधायक को अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने लालबाग चौराहे पर पहुंचकर विधायक ज्ञान तिवारी का पुतला दहन करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। सीओ सिटी विनायक भोसले के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पुतला छीनकर तुरंत वहाँ से हटा दिया। पुतला छीने जाने पर कार्यकर्ता कुछ देर के लिए आक्रोशित हो गए, लेकिन पुलिस ने समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस कर्मी और एलआईयू टीम पुतले को लेकर तेजी से चौराहे से बाहर निकल गई ताकि तनाव न बढ़े। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, भीम आर्मी ने सीएम को संबोधित ज्ञापन देते हुए मांग की है कि बीजेपी विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि विधायक ने अपनी टिप्पणी वापस नहीं ली और माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। ज्ञात हो कि ज्ञान तिवारी सीतापुर की सेउता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हैं। उनके बयान और वीडियो वायरल होने के बाद से ही जिले में राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ता वापस लौट गए।
https://ift.tt/XJqkjKY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply