बलरामपुर जनपद में टीकाकरण सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से ‘टीकाकरण उत्सव अभियान’ का शुभारंभ किया गया। यह अभियान विकास खंड बलरामपुर के ग्राम मिश्रौलिया में शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने इस अवसर पर कहा कि टीकाकरण बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए पहली और सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित इस अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामवासियों से अपील की कि वे सभी निर्धारित टीके समय पर लगवाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण सत्र स्थल पर बच्चों का टीकाकरण किया। साथ ही, माताओं को टीकाकरण की समय-सारणी, बीमारियों से बचाव के तरीके और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जावेद अख्तर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्र, एएनएम प्रियंका श्रीवास्तव, डीएमसी शिखा श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, श्याम मिश्र और आरिफ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। ग्राम मिश्रौलिया में अभियान के शुभारंभ के साथ ही, जनपद में आगामी दिनों तक विशेष टीकाकरण गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों को ‘टीकाकरण उत्सव अभियान’ से जोड़ना है।
https://ift.tt/dXTzkhf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply