पीलीभीत में बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे, जबकि भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि थे। दोनों नेताओं की मौजूदगी में 84 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने स्वयं अपने हाथों से 84 दिव्यांगों को नई ट्राई साइकिलें प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त, कई अन्य दिव्यांगों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकतानुसार कान की मशीनें और बैसाखी जैसे उपकरण भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने दिव्यांगों के हित में प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर यह सुनिश्चित किया गया है कि जनपद के सभी पेंशन धारक दिव्यांगों को उनकी पेंशन समय पर मिल चुकी हो। डीएम ने घोषणा की कि जिले में जल्द ही एक समर्पित दिव्यांग केंद्र शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अब उपकरण या किसी भी प्रकार की मदद के लिए दिव्यांगों को भटकना नहीं पड़ेगा। किसी भी उपकरण की जरूरत होने पर वे इस नए केंद्र पर जाकर आसानी से आवेदन दे सकेंगे।” जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस मौके पर दिव्यांगजनों के लिए मुफ्त चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और दिव्यांगजनों से स्वयं को किसी से कम न समझने की अपील की। यह सफल आयोजन जिला प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व की दिव्यांगों के सशक्तिकरण के प्रति सामूहिक भावना को दर्शाता है। वितरित की गई ट्राई साइकिलों से दिव्यांगजन अब अधिक स्वतंत्रता और आत्मविश्वास के साथ अपने दैनिक कार्यों को कर सकेंगे।
https://ift.tt/BiAv7s9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply