बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित क्लब रीगल रिज़ॉर्ट में एक विवाह समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। तेज़ संगीत की आवाज़ कम करने के अनुरोध पर नशे में धुत युवक-युवतियों ने दूल्हा-दुल्हन, घरातियों और बरातियों के साथ मारपीट की। उन्होंने विवाह मंडप और सजावट को भी तोड़ दिया। इस मामले में 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित रिज़ॉर्ट में हुई। शगुन वाटिका, लखनऊ निवासी आयुष सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी साली का विवाह समारोह चल रहा था। देर रात लगभग 1:30 से 2:30 बजे के बीच जब फेरे हो रहे थे, उसी परिसर में चल रही एक निजी पार्टी में कानफाड़ू संगीत बज रहा था। आयुष सिंह के अनुसार, उन्होंने क्लब प्रबंधन और पार्टी आयोजकों से संगीत की आवाज़ कम करने का अनुरोध किया। इसके जवाब में, दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। शिकायत के मुताबिक, शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत 20-30 युवक और 3-5 युवतियां अचानक विवाह मंडप में घुस आए। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को अपशब्द कहे और बरातियों व घरातियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की। उपद्रवियों ने विवाह स्थल की सजावट, कुर्सियां, टेबल, मंडप और फेरे के स्थान को भी तोड़ डाला। आयुष ने यह भी बताया कि सुरक्षा की मांग करने पर क्लब प्रबंधन ने मदद देने से इनकार कर दिया। उन्होंने हुड़दंगियों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे रिज़ॉर्ट प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 35 अज्ञात युवक-युवतियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि क्लब के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जल्द ही इसमें शामिल अभियुक्तों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/0BfirTO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply