नेपाल-भारत सीमा पर बेलहिया सोनौली चौकी पर सुरक्षा जांच के दौरान नेपाल पुलिस ने एक भारतीय नंबर की कार से 34 खाली कारतूस बरामद किए हैं। यह कार भारत से नेपाल की ओर जा रही थी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। जांच के दौरान चालक के पास भन्सार (कस्टम) से संबंधित आवश्यक कागजात नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को रोककर गहन तलाशी ली। इसी तलाशी के दौरान कार के अंदर से 34 खाली कारतूस मिले, जिसके बाद पुलिस ने चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक ने खुद को पैरामिलिट्री का जवान बताया, लेकिन वह कोई आधिकारिक पहचान पत्र या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद नेपाल पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। गिरफ्तार युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने कारतूसों के स्रोत और उद्देश्य के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी, जिसके चलते उसके बयान की सत्यता की जांच की जा रही है। नेपाल पुलिस ने बताया कि यदि युवक के पैरामिलिट्री जवान होने का दावा सही पाया जाता है, तो संबंधित एजेंसी से भी पत्राचार किया जाएगा। फिलहाल, आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय भैरहवा भेज दिया गया है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ जारी रहेगी। नेपाल के रूपनदेही के बेलहिया चौकी क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को सीमा सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जांच और कड़ी की जाएगी ताकि किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो।
https://ift.tt/CO3LPM0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply