सिद्धार्थनगर चिल्हिया थाना क्षेत्र के एनएच-730 पर महादेव और बरगदवा गांव के बीच मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सामने खड़े ट्रेलर में जा घुसी, जिसमें कार चालक सौरभ सिंह उर्फ महाराणा प्रताप सिंह (42) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक सौरभ सिंह को बाहर निकालने में पुलिस और राहगीरों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार में चालक के साथ उनके पिता अखिलेश सिंह (60) और अखिलेश सिंह के मंझले पुत्र का ढाई वर्षीय बेटा भी सवार थे। टक्कर लगते ही अखिलेश सिंह और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को एम्बुलेंस से माधव प्रसाद तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मृतक सौरभ सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। कार को क्रेन की मदद से हटाया गया, जिसके बाद यातायात पुनः सामान्य हो सका। जानकारी के अनुसार, मृतक सौरभ सिंह उर्फ राणा चिल्हिया थाना क्षेत्र के धुसुरी बुजुर्ग गांव के निवासी थे। परिवार को इस हादसे की खबर मिलते ही गहरा सदमा लगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि एनएच-730 पर भारी वाहनों के खड़े रहने और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त निगरानी और वाहन चालकों में जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी है।
https://ift.tt/pKlwHf7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply