आज शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने 56 वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव में मां महाकाली का अपमान करने वाले रणवीर सिंह को एक वीडियो जारी करके चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि रणवीर सिंह जैसे लोग हमारी मां का अपमान केवल कुछ हिन्दू विरोधी ताकतों को खुश करने के लिए करते हैं। अब इस सहन करना मुश्किल हो रहा है। हमारा धैर्य अब टूटने ही वाला है। अगर हमारा धैर्य टूटा तो इसका परिणाम रणवीर सिंह और उसके जैसों को भुगतना पड़ेगा। हम पहले मुसलमान से और फिर अंग्रेजों से लड़ते रहे यति नरसिंहानंद ने अपने बयान में आगे कहा- कि यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग कई सदियों से मुसलमानों और अंग्रेजों से लड़ते रहे हैं। उसके बाद उन्होंने आपस में लड़ना शुरू कर दिया।जब खून बहुत बह गया तो यहां के लोगों ने हथियार छोड़कर पढ़ाई लिखाई और व्यापार करना शुरू कर दिया परन्तु इसके कारण यहां के लोग कमजोर हो गए। इस कमजोरी का परिणाम यह हुआ कि अब कोई भी हमारे धर्म और देवी देवताओं का मजाक बनाता है और उसका कुछ नहीं होता।अगर ये ऐसा चलता रहा तो हमे दोबारा हथियार उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जो रणवीर सिंह जैसों के लिए बहुत बुरा होगा। हम लोग तुम पर कोई टिप्पणी नहीं करते, एक आद कोई करता होगा। पूरी दुनिया भागने के लिए छोटी पड़ जाएगी रणवीर सिंह यदि हमने हथियार उठा लिए तो पूरी दुनिया भागने के लिए तुम्हें छोटी पड़ जाएगी। मां महाकाली को करोड़ों लोग अपनी मां मानते हैं, इसलिए जल्दी अच्छा है की माफी मांग लो। यदि यह जारी रहा तो हम बहुत दिन इस पर हाथ से हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। यदि एक का भी दिमाग फिर गया तो तुम रहोगे नहीं, इसलिए अच्छा है कि तुम जल्दी से जल्दी माफी मांगो, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा मां महाकाली के किए गए अपमान के मामले में यह बयान दिया गया है।
https://ift.tt/Phc5Aki
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply