लखनऊ के गोमतीनगर में सोमवार को विशाल खंड में मिली महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद कई टीमें गठित की गई थीं। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और आस-पास के लोगों व संदिग्धों से पूछताछ की। मेनुअल इनपुट, आउटपुट सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बुधवार को दोनों आरोपियों को विनीत खंड सब्जी मंडी से दबोच लिया गया। आरोपियों की पहचान मूल निवासी कटरी जनपद कानपुरनगर हालपता म्यारी सब्जी देवेन्द्र सिंह (24) और नयी कालोनी कमलाबाद बरौली सैरपुर निवासी सूरज पाल (24) पुत्र राम स्वरुप पाल हाल पता पानी की टंकी विशाल खंड 2 गोमतीनगर के रूप में हुई। रात को अपने ई-रिक्शा से नवाबपुरवा पर देशी शराब की दुकान पर अभियुक्त देवेन्द्र उपरोक्त से पूछताछ करने पर बताया कि सोमवार रात 8 बजे शराब लेने गया था तभी वहा पर एक लड़की खड़ी थी जो हाथ देकर रोकी व मेरे ई रिक्शा में बैठ गई। रास्ते में हमने उससे शारीरिक सम्बंध बनाने की बात बोली तो वह बोली की हमको शराब पिलाओगे तो मैं साथ चलूगी। यह बात में अपने दोस्त सूरज को फोन पर बताया तो सूरज ने बताया कि ठीक है ले आओ वर मैं उसे सूरज की झोपडी विशाल खंड 2 लेकर गया और हम तीनों ने शराब पी पीने के बाद लड़की को में हो गयी और हंगामा करने लगी व पैसे के लिए विवाद करने लगी। आस पास रिहायसी एरिया होने के कारण हम लोगो को गुस्सा आ गया गुस्से में हम दोनो ने उसे धक्का दे दिया। जिससे उसका सर पीछे पड़े तख्ते में रकस गया और वह वही वेहोश हो गयी। कुछ देर बाद वह नही उठी तो हम लोग डर गये फिर हम लोग अधिक रात होने का इंतजार करने लगे। फिर 3 बजे रात को हिला ठूला कर देखा तो शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। हम दोनो ने सूरज के ई-रिक्शा में डालकर और विशाल खंड के मकान के पास सूनसान गली में दिवार से सटा कर रख दिया कि लोगो की लगे कि महिला शराब पीकर पड़ी है। फिर हम लोग वहां से भाग गये।
https://ift.tt/cjIUeVH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply