किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन 3 दिन से खराब है। इसके चलते मरीजों के इलाज पर संकट है। ट्रॉमा सेंटर आने वाले दूर दराज के गंभीर मरीजों को भटकना पड़ रहा है। जांच के लिए मुख्य परिसर से लेकर निजी सेंटर जाना पड़ा रहा। ब्रेन हैमरेज और सड़क दुर्घटना वाले मरीजों की सीटी स्कैन जांच करानी होती है। ट्रॉमा में इस समय एक सीटी स्कैन मशीन लगी है। मशीन से रोजाना 150 से अधिक मरीजों की जांच होती है। यह मशीन रविवार शाम को खराब हो गई।इसके बाद से ट्रॉमा सेंटर से एम्बुलेंस से परिसर के अन्य विभागों में लगी सीटी स्कैन मशीन से जांच के लिए मरीज भेजे जा रहे हैं। सभी मरीज वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं। काफी मरीजों की इसकी वजह से निजी सेंटर भी ले जाना पड़ रहा। घंटों बाद आ रहा नंबर सीटी स्कैन मशीन खराब होने से गंभीर मरीजों को भी इंतजार करना पड़ रहा है। सामान्य रूप से सिर की चोट वाले घायलों का इलाज जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए। ऐसा न होने पर नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। इस समय जांच के लिए दूसरी जगह जाने की वजह से गंभीर घायलों का भी नंबर कई घंटे बाद आ रहा है। शताब्दी भवन में लगी सीटी स्कैन मशीन पर पहले से ही काफी दबाव है। ऐसे में हर जगह वेटिंग भी बढ़ गई है। KGMU प्रवक्ता प्रो. केके सिंह इंजीनियर मशीन ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। गंभीर मरीजों की जांच प्राथमिकता के आधार पर शताब्दी भवन और मुख्य परिसर वाली मशीन से कराई जा रही है। मशीन ठीक करने के लिए दो इंजीनियर रविवार से जुटे हैं। इंजीनियर प्रयास करते रहे लेकिन मशीन दुरुस्त नहीं कर सके। आज इसके ठीक होने की उम्मीद है।
https://ift.tt/z5l6m8p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply