DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोहरे के चलते 30 ट्रेनें तीन माह तक रद्द:रेलवे का दावा, अप्रैल तक एबीएस का 50 प्रतिशत काम होगा पूरा

मुरादाबाद। उत्तर भारतीय इलाकों में बढ़ते कोहरे के बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। घने धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित होने पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 30 से अधिक ट्रेनों को अगले तीन महीनों के लिए रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द रहने से रेलवे को ट्रैक सुधार, सिग्नलिंग और अन्य विकास परियोजनाओं को तेज गति देने का अवसर मिल सकेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस अवधि में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस) प्रणाली के 50 प्रतिशत काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक गाजियाबाद-डासना-पिलखुआ-महरौली सेक्शन में एबीएस का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि रोजा-सीतापुर-जंगबहादुर-नेरी डाउन लाइन पर भी काम समाप्त कर लिया गया है। वर्तमान में पिलखुआ-हापुड़ और शाहजहांपुर-नेरी सेक्शन में काम जारी है, जिसे फरवरी के अंत तक पूरा किया जाएगा। अगले चरण में हापुड़ से मुरादाबाद और मुरादाबाद से बरेली तक एबीएस सिस्टम लगाने की तैयारी है। पूरा प्रोजेक्ट मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सुरक्षा को नई मजबूती देने के लिए रेलवे ने इंजनों में एंटी कॉलिजन सिस्टम ‘कवच’ भी स्थापित कर दिया है, जबकि ऑप्टिकल फाइबर केबल और आरएफआईडी टैगिंग का काम शेष है। दोनों परियोजनाओं पर लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों के संचालन में कमी होने से पटरियों पर तकनीकी और विकास कार्यों को तेजी से संपन्न करना संभव होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना पूरी होने पर रेल यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा अनुभव मिलेगा। रेलवे का मानना है कि कोहरा भले ही चुनौती है, लेकिन यही समय रेलवे विकास को पटरी पर लाने का सुनहरा अवसर बन रहा है।


https://ift.tt/MYGxnEp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *