बांदा में किसानों ने खाद न मिलने से नाराज होकर पपरेंदा-जसपुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों को एक दिन पहले कूपन बांटे गए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें यूरिया नहीं मिल पाई। यह घटना सिंधन कला गांव स्थित बी पैक्स सोसाइटी के बाहर हुई। सुबह से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे। दोपहर करीब 12 बजे जब उन्हें खाद नहीं मिली, तो उन्होंने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर सीओ सदर राजवीर सिंह, तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह, नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश और थाना प्रभारी पैलानी राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सोसाइटी के सचिव रामभवन यादव को फटकार लगाई और तत्काल यूरिया वितरण शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने लगभग दो घंटे बाद जाम खोला। इसके बाद खाद वितरण का कार्य शुरू हो सका।
https://ift.tt/qvgw1pl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply