देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 141वीं जयंती और सीवान जिले के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही पूरे जिले का वातावरण उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शहर में निकाली गई इस फेरी ने लोगों को देशरत्न की स्मृतियों से जोड़ने का काम किया। प्रभात फेरी के बाद जिले के अधिकारी राजेन्द्र पार्क पहुँचे। यहां जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, प्रभारी एसपी विक्रम सिहाग, तथा सभी वरीय पदाधिकारियों ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। अधिकारी ने आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण इसके बाद सभी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास जीरादेई पहुंचे, जहां उनके घर एवं पार्क में स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए। अधिकारियों ने उनके आवास व पुरातत्व विभाग के द्वारा किये गए कार्यों का भ्रमण किया और संरक्षा-सुधार से जुड़ी कमियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि “डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था। हमें उनसे त्याग, परिश्रम और देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिले का 53वां स्थापना दिवस हमारे लिए गौरव का विषय है और जिले के निरंतर विकास के लिए सभी योजनाओं का अक्षरशः अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पैतृक आवास की कमियों को दूर करने के लिए पुरातत्व विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द सुधार कार्य कराया जाएगा। जिले का आज 53वां स्थापना दिवस प्रभारी एसपी विक्रम सिहाग ने इस अवसर पर कहा कि “आज का दिन जिले के लिए गौरव का है। एक ओर हम देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला अपना 53वां स्थापना दिवस मना रहा है। यह अवसर हमें अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है।” जिले भर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी दिनभर कई सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता ने यह साबित कर दिया कि डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आज भी जन-जन की आस्था व प्रेरणा के केंद्र बने हुए हैं।
https://ift.tt/7AgO1Yv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply