भास्कर न्यूज | समस्तीपुर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर भारतीय रेलवे के सभी मंडलों की तरह समस्तीपुर मंडल कार्यालय के समक्ष भी मंगलवार को 48 घंटे का सामूहिक भूख उपवास शुरू हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएलआरएसए समस्तीपुर के मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने की। उपवास पर बैठे रनिंग स्टाफ की ओर से मुख्य वक्ता के रूप में जोनल महासचिव कॉमरेड एके राउत ने आश्वस्त किया है कि आंदोलन के बावजूद गाड़ियों का परिचालन संरक्षित तरीके से किया जाएगा। साथ ही संगठन ने मंडल प्रशासन से अपील की है कि भूखे रहने के कारण किसी लोको पायलट की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। रनिंग स्टाफ अपनी लंबित मांगों को लेकर पूर्व में लॉबी, मंडल कार्यालय व जोनल कार्यालय के समक्ष कई चरणों में धरना-प्रदर्शन कर चुका है। परंतु समाधान नहीं निकलने के कारण संगठन को 48 घंटे का सामूहिक भूख उपवास करने का निर्णय लेना पड़ा। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इस चरण के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुईं तो केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के लिए रनिंग स्टाफ बाध्य होगा।उनकी प्रमुख मांगों में किलोमीटर भत्ता में टीए बढ़ोतरी के अनुरूप 01 फरवरी 2024 से 25% वृद्धि तथा एरियर भुगतान,किलोमीटर भत्ता के 70% हिस्से को आयकर से छूट,रनिंग स्टाफ का आवधिक विश्राम 16+30 घंटे यानी कुल 46 घंटे करने,सिग्नल पासिंग एट डेंजर मामलों में रिमूवल की सजा समाप्त करने, संरक्षा के मद्देनजर अधिकतम ड्यूटी आवर्स एक स्ट्रेच में 8 घंटे सीमित करने और सिस्टर लॉबी के नाम पर ड्यूटी घंटे से की जा रही कटौती पर अविलंब रोक लगाने की मांग शामिल है।कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संयुक्त मंडल सचिव रौशन कुमार सिंह, पवन कुमार पप्पू, विपेश कुमार, निर्दोष कुमार, अशोक कुमार, राकेश यादव, वैद्यनाथ राउत, मनोज कुमार, सुभाष पासवान, उमाशंकर चौपाल, चंदन कुमार, सच्चिदानंद कुमार, सुनील कुमार-2, दयाशंकर राय, भूतपूर्व मंडल मंत्री संजीव कुमार, शशिरंजन कुमार मंडल मंत्री एससी-एसटी एसोसिएशन, संजीव कुमार मिश्रा मंडल मंत्री ईसीआरईयू, चंदन यादव, ऋषिकेश कुमार, अविनाश कुमार, रंजीत कुमार (केन्द्रीय उपाध्यक्ष) शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर संगठन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक के माध्यम से मांगों से संबंधित ज्ञापन रेल मंत्री, भारत सरकार को सौंपा जाएगा।
https://ift.tt/qQrcCwB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply