रायबरेली के शिवगढ़ में एक गोशाला से गोवंशों के शव मिलने और खाल उतारने का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस घटना में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) और ग्राम विकास अधिकारी (जीवीए) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडीरा कला की गोशाला में सामने आई। इंटरनेट मीडिया पर गोवंशों की खाल उतारने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद गोशाला के पास एक गड्ढे में करीब दो दर्जन से अधिक गोवंशों के शव भी बरामद हुए थे। ग्राम विकास अधिकारी ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने केयरटेकर अमित कुमार, संतोष कुमार, लक्ष्मी नारायण, संतराम और राम मिलन सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। शिवगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विन्ध्य विनय ने पुष्टि की है कि इस मामले में कुल सात लोगों को जेल भेजा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को हिंदू संगठनों के सदस्य गुरुवार को मौके पर पहुंचे। उन्हें गोशाला के अंदर दो शव मिले, जबकि बाहर एक गड्ढे में बड़ी संख्या में गोवंशों के शव बरामद हुए। लोगों ने एसडीएम और सीओ सहित कई अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) और ग्राम विकास अधिकारी (जीवीए) को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही, केयरटेकर समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए थे।
https://ift.tt/wxN3n79
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply