बेगूसराय में बुधवार को 15 वर्षीय नाबालिग की लाश बरामद की गई है। घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पूर्वी सिग्नल के बाहर की है। आज जब कुछ लोग रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे तो एक लड़के की लाश देखी। इसके बाद घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल आउटर सिग्नल से बाहर रहने के कारण लोहिया नगर थाना को सूचना दी गई। इसके बाद लोहिया नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। लाश की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरने से मौत हुई है। हालांकि घटना स्थल पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि यह ट्रेन से गिरकर मरने का मामला नहीं है। हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। सभी थाने में भेजा गया फोटो मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद जांच-पड़ताल और कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक का फोटो सभी थाना को भेजा गया है।
https://ift.tt/dU5BYgO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply