सीवान में मंगलवार की देर रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखी नोकझोंक की। घटना महादेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आकोपुर गांव के समीप की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली निवासी स्व प्रकाश सोनी के बेटे आकाश सोनी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि देर रात आकाश अपनी बाइक से किसी कार्य से लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने उसे सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप भी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। निजी क्लिनिक में चल रहा इलाज दुर्घटना में पिकअप सवार लोग भी घायल बताए जा रहे हैं, जो घटना के तुरंत बाद किसी निजी क्लिनिक में इलाज कराने चले गए। हादसे की सूचना मिलते ही महादेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से जख्मी आकाश को सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस पर घायल को समय पर अस्पताल न लाने का आरोप लगाने लगे। परिजन ने पुलिस के साथ किया धक्का-मुक्की गुस्साए परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की भी की। उनके साथ मौजूद एक अन्य युवक की भी भीड़ ने पिटाई कर दी। स्थिति बिगड़ने की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना, सराय ओपी और महादेवा थाना की अतिरिक्त पुलिस फोर्स सदर अस्पताल पहुंची। कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। पुलिस पदाधिकारियों ने धैर्य और संयम का परिचय देते हुए परिजनों को शांत कराया और काफी समझाने-बुझाने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो सकी। पुलिस ने पिकअप वैन किया जब्त महादेवा थाना प्रभारी विनीति विनायक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गश्ती दल को तुरंत मौके पर भेजा गया था। आकाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उग्र थे, लेकिन उन्हें समझाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। हादसे में शामिल पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
https://ift.tt/03NJY6o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply