बर्रा आठ में युवक की हत्या करने के बाद शव को पांडु नदी के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया गया। युवक के हाथ पीछे से रस्सी से बांधे गए थे, जबकि चेहरे को कपड़े से ढक कर ऊपर पत्थर रखा था। सुबह लोग सड़क से निकले तो शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर गुजैनी पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची, चेहरे से बोरी हटाई तो सिर के पीछे से खून निकलता दिखा। आशंका है कि हत्यारोपियों ने सिर पर भारी वस्तु से प्रहार के बाद हाथ बांधे, फिर गला कसा। बेहोश होने पर बोरी से चेहरा बांध कर फेंक दिया। शव जिस प्लॉट में पड़ा था, वहां टायरों के निशान भी मिले हैं, जबकि कुछ दूरी पर मृतक के दूसरे पैर का जूता पड़ा हुआ था। ऐसे में शव को कार से लाकर फेंकने की बात भी कही जा रही है। हत्या को देर रात अंजाम दिए जाने की आशंका है। बर्रा आठ से पांडव नदी पुल क्रॉस करते ही बाईं छोर पर एक खाली प्लॉट में जिसमें अधबनी बाउंड्री वॉल है। बुधवार सुबह राहगीरों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गुजैनी पुलिस, फॉरेंसिक के बाद डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, एडीसीपी योगेश कुमार भी पहुंचे। डीसीपी के मुताबिक, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/jzw4Sah
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply