संभल में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों में से दूसरे घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। यह घटना 30 नवंबर को हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा संभल जनपद की कोतवाली बहजोई क्षेत्र के कठेरिया पेट्रोल पंप के पास रविवार, 30 नवंबर की शाम करीब 4 बजे हुआ था। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी। हादसे में बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के अतरपुर गांव निवासी रामू (30) पुत्र परशुराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अहमद नगर थेरेसा थाना बनियाठेर निवासी गुलाब सिंह (45) पुत्र खेब सिंह और हयातनगर थाना क्षेत्र के धनेटा गांव निवासी प्रमोद (45) पुत्र खैनी उर्फ बलवंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में से प्रमोद का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। गुलाब सिंह का इलाज अभी जारी है। तीनों लोग बहजोई थाना क्षेत्र के जैतपुर की मढैया गांव निवासी मुनेश पुत्र संतराम के घर दावत में आए थे। वे कस्बा बहजोई से रोटी लेने के लिए बाइक पर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि मृतक प्रमोद के भाई मुकेश की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस फरार वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/vtRwZd1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply