जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र से कुछ दिन पहले लापता हुई युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। आश्चर्यजनक रूप से युवती स्वयं थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा था। इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसका बयान दर्ज कराने और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, रुदौली क्षेत्र के एक गांव निवासी यह युवती बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने उसे खोजने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। निराश होकर परिवार ने एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस युवती और आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी। हालांकि अचानक युवती स्वयं थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह किसी के साथ नहीं गई थी, बल्कि अपनी इच्छा से घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस परिजनों को सूचना देने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले गई, लेकिन उसने आंतरिक मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बीकापुर संजय मौर्य ने बताया कि “युवती का न्यायालय में बयान दर्ज कराया जा रहा है। उसके बयान के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, युवती ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब के नशे में आए दिन उससे गाली-गलौज करते थे और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसी वजह से वह नाराज होकर घर से निकल गई और लखनऊ चली गई थी। वहां रहने और काम की तलाश में भटकने के बाद जब उसे कोई सहारा नहीं मिला तो वह वापस रुदौली क्षेत्र के बेलसर पहुंची। आखिरकार उसने खुद थाने जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस अब युवती के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के आधार पर आगे की जांच कर रही है। यदि युवती किसी पर आरोप नहीं लगाती है, तो दर्ज कराई गई शिकायत को भी उसी अनुरूप संशोधित या समाप्त किया जा सकता है।
https://ift.tt/3J5SfN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply