संभल पुलिस ने हनी ट्रैप के आरोप में दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन महिलाओं पर दुष्कर्म के एक मुकदमे में समझौता कराने के नाम पर पीड़िता के भाई को फंसाने और ब्लैकमेल करने का आरोप है। पुलिस इनके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। यह पूरा मामला जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र का है। वर्ष 2023 में हनी ट्रैप कर युवक को फंसाने वाले चार आरोपियों में से एक ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया था। यह मुकदमा अब न्यायालय में विचाराधीन है। इसी मामले में पीड़िता के भाई को फंसाकर दोनों महिलाओं ने उससे एक लाख रुपए की वसूली की थी। इसके बाद वे उससे चार लाख रुपए और मांग रही थीं। जब युवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो दोनों महिलाएं एक झूठी शिकायत लेकर थाना पुलिस के पास पहुंच गईं। उन्होंने पुलिस को एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और युवक को बुलाकर पूछताछ की, तो सच्चाई सामने आ गई। युवक ने पुलिस को बताया कि मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने अपनी महिला मित्र के माध्यम से उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इंस्पेक्टर संजीव बालियान ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप का मुकदमा चार लोगों के विरुद्ध दर्ज किया गया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं में तहासु पुत्री जगराज सिंह निवासी गांव मंडी किशन दास सराय, कोतवाली संभल और जैनब पुत्री आफताब निवासी नरोत्तम सराय, थाना नखासा शामिल हैं। इन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। थाना पुलिस ने BNS की धारा 308(5), 248(ए), 351(3), 61(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
https://ift.tt/XN1TWnY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply