कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य के फर्जी लेटर पैड से मिशनरी स्कूलों और अन्य सरकारी विभागों में सिफारिश करने का मामला सामने आया है। मंत्री के यहां से जब जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए स्कूल को सिफारिशी लेटर गया, तब इसका खुलासा हुआ। मंत्री के प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रतिनिधि ने की शिकायत
यूपी सरकार में बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य के कैंप कार्यालय के प्रतिनिधि सुनील गोली मंगलवार को डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास से मिले और लिखित शिकायत दी। उनका कहना था-हाल ही में हरीपर्वत क्षेत्र स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल में एक बच्चे के एडमिशन के लिए मंत्री के लेटर पैड पर सिफारिश भेजी गई थी। इस पर स्कूल प्रबंधन ने दो सिफारिशी लेटर पहले से ही मिलने की बात बताई। हुबहू कॉपी तैयार की थी
लेटर पैड देखकर पता चला कि किसी ने मंत्री के लेटर की हूबहू कॉपी तैयार कर ली है। उसमें लेटर क्रमांक गलत था और लेटर पर कंप्यूटर से तारीख लिखी हुई थी। जबकि मंत्री के कैंप कार्यालय से जारी होने वाले लेटर पर हाथ से लिखकर तारीख डाली जाती है। छानबीन की तो पता चला कि कई और स्कूल तथा सरकारी विभागों में मंत्री के फर्जी लेटर पैड का प्रयोग किया गया है। स्कैन हस्ताक्षर चिपकाकर सिफारिशी पत्र तैयार किया
कार्यालय कर्मचारियों ने स्वयं जांच की तो पता चला कि लेटर पैड नकली है। मंत्री के असली लेटर पैड की स्कैन कॉपी लेकर उसकी रंगीन प्रति निकाली गई थी और स्कैन हस्ताक्षर चिपकाकर सिफारिशी पत्र तैयार किया गया था। मामला गंभीर देख कर्मचारियों ने पहले पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को अवगत कराया और बाद में शिकायत डीसीपी सिटी को सौंप दी। मामला दर्ज कर जांच के आदेश
डीसीपी सैयद अली अब्बास का कहना है कि फर्जी लेटर पैड के आधार पर सिफारिशी पत्र भेजने का मामला दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
https://ift.tt/BZuegVt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply