गोंडा के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में बीएमएस छात्रा महावीस खानम के सुसाइड मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार देर शाम छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस एंगल पर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतक छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए सौंपा है। मोबाइल का लॉक तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जांच में अहम सुराग मिल सकें। इसके साथ ही, पुलिस ने छात्रा की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। घटना से पहले छात्रा से बात करने वाले सभी लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और छात्रा के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। नगर कोतवाली पुलिस सुसाइड के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महावीस खानम ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। क्या उस पर कोई दबाव था, या उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था? इन सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। मृतका छात्रा के पिता ने पहले ही षड्यंत्र करके हत्या किए जाने का आरोप लगा चुके हैं। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुसाइड की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं कि आखिर छात्रा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की। क्या उस पर कोई दबाव था या उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था? जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
https://ift.tt/ly9TZnV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply