बस्ती के सल्टौआ बाजार में सोमवार को लगे विद्युत राहत शिविर में एक अवर अभियंता से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। अवर अभियंता सूर्यनाथ ने इस संबंध में मंगलवार को वल्टरगंज थाने में तीन लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता सूर्यनाथ अपने निविदा कर्मियों रमेश कुमार वर्मा, घनश्याम यादव और कमलेश कुमार चौधरी के साथ सल्टौआ बाजार में शिविर संचालित कर रहे थे। इसी दौरान सल्टौआ गोपालपुर निवासी नंदकिशोर, उनके पुत्र आकाश और संजय यादव बिजली बिल से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे।अभियंता का आरोप है कि संजय यादव, जिसे आपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है, नंदकिशोर के बिजली बिल को कम कराने के लिए उन पर दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर संजय, नंदकिशोर और आकाश ने अभियंता के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज करते हुए शिविर में हंगामा किया।अभियंता सूर्यनाथ के अनुसार, तीनों ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे दोबारा सल्टौआ में दिखे तो उनके हाथ-पैर तोड़ देंगे और जान से मार देंगे। स्थिति बिगड़ने पर अभियंता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अवर अभियंता ने थाने में लिखित तहरीर देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर इसकी जिम्मेदारी संजय यादव, नंदकिशोर और आकाश की होगी। शिविर में मौजूद निविदाकर्मी रमेश कुमार वर्मा, घनश्याम यादव और कमलेश कुमार चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/CutjZ42
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply