बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस ने मिनी बंदूक की एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विशेष कार्य बल (एसटीएफ), जिला खुफिया इकाई (डीआईयू) और मुफस्सिल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने खगड़िया में इस हथियार निर्माण इकाई पर छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए पांचों युवक पड़ोसी जिले मुंगेर के रहने वाले हैं।
खगड़िया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया, “गुप्त सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जिले के मथार बहियार क्षेत्र में उस जगह पर छापा मारा, जहां झाड़ियों से घिरे इलाके में यह अवैध फैक्टरी होने की सूचना मिली थी।”
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार तमंचे, एक कट्टा, 10 खाली मैगजीन, छह बेस मशीनें, साइकिल के आठ फोर्क, दो बाइस टूल, दो ड्रिल मशीन, नौ हेक्सॉ ब्लेड, 25 रेती (फाइल), दो हथौड़े, एक ड्रिलिंग वरमा सहित हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले कई अन्य उपकरण बरामद किए।
अधिकारी ने बताया कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
https://ift.tt/S5RMjgF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply