एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना मलावन थाना क्षेत्र के सेंथरी के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, शीतलपुर थाना कोतवाली नगर निवासी शिवप्रताप यादव (25 वर्ष) पुत्र सर्वेश यादव अपने साथी नितिन के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल पड़े थे। राहगीरों ने तत्काल मलावन थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद शिवप्रताप यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे घायल युवक नितिन का उपचार जारी है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक शिवप्रताप के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवप्रताप उनका भतीजा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे साथी का उपचार चल रहा है।
https://ift.tt/5guCEqi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply