देवरिया के बघौचघाट थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक मंदबुद्धि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को गुटका खिलाने के बहाने अपने साथ ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई करते हुए आरोपी को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता की उम्र लगभग 58 वर्ष है और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसका मायका बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। पीड़िता की बेटी उसे इलाज और देखभाल के लिए अपने बघौचघाट थाना क्षेत्र स्थित घर पर रखती है। मंगलवार दोपहर उसी गांव का एक युवक महिला के घर आया और उसे बहाने से एक कमरे में ले गया। आरोप है कि कमरे में ले जाने के बाद युवक ने मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बघौचघाट पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बघौचघाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर आरोपी को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
https://ift.tt/QePrVv9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply