जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में तीन किशोर दोस्तों की मौत हो गई। ये तीनों 11 कुंडीय यज्ञ-भागवत कथा के भंडारे में शामिल होने आए थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अपाचे बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान हंथना बुजुर्ग निवासी 18 वर्षीय अंशुमान परिहार पुत्र संतराम, 14 वर्षीय अंकित साकवार पुत्र कमलेश और 14 वर्षीय कृष्ण कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुनील के रूप में हुई है। ये तीनों मंगलवार रात करीब 9 बजे भंडारा खाने ग्राम गधेला पहुंचे थे। भंडारे से लौटते समय उन्होंने कच्चे रास्ते का उपयोग किया, जिसमें कई जगह गहरे गड्ढे और खंदक थे। तेज रफ्तार के कारण बाइक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों किशोर सिर के बल पोल से टकराए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद वे सड़क किनारे पड़े तड़पते रहे। भंडारे से लौट रहे अन्य लोगों ने उन्हें देखा और तत्काल ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान को सूचना दी। सूचना मिलने पर सिरसा कलार थाना प्रभारी परमेन्द सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। एक ही गांव के तीन नवयुवकों की एक साथ मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए खराब कच्चे रास्ते और अंधेरे को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/OPYIHwf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply