राजकीय इंटर कॉलेज, रानियां में मिशन रोजगार अभियान के तहत एक करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा समय-समय पर जिले के शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जाती है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटरमीडिएट के बाद विभिन्न विषयों में उपलब्ध रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। सारथी शिविर अकादमी, काकादेव, कानपुर से काउंसलर रामजी और अभ्युदय कोचिंग के कोर्स कोऑर्डिनेटर वरुण त्रिवेदी ने छात्र-छात्राओं को करियर विकल्पों और उनसे जुड़े रोजगार के अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। सेवायोजन कार्यालय ने भी अपनी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला के दौरान छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिससे उनकी शंकाएं दूर हुईं। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य किरण वर्मा, सेवायोजन कार्यालय के अनुज यादव और विनोद कुमार उपस्थित रहे।
https://ift.tt/JjYK2PC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply