गाजीपुर जिले के जमानियां सर्किल के सुहवल थाना क्षेत्र में बीते देर रात पुलिस और स्वाट टीम की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई। कालुपुर त्रुमुहानी के पास हुई इस मुठभेड़ में एक शातिर गौ तस्कर सैफ के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। घायल गौ तस्कर सैफ नोनहरा का निवासी बताया जा रहा है। उसे तत्काल रेवतीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल तस्कर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा और एक बाइक बरामद हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। सीओ अनिल कुमार के अनुसार, अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुहवल प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय और स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि गोवंश लादकर एक वाहन जाने वाला है। रजागंज की तरफ से आ रहे दो संदिग्ध बाइक सवारों को पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया। इस पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और सुहवल की ओर भागने लगे। पुलिस ने कालूपुर त्रुमुहानी के पास उन्हें घेर लिया। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से तस्कर सैफ के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घायल गौ तस्कर सैफ के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पांच गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। इस मुठभेड़ में सुहवल प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पाण्डेय और स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ शामिल थे।
https://ift.tt/O50SmgT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply