माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने अंबेडकर नगर जिले के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस बार जिले में कुल 95 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह सूची ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जारी की गई है। इन 95 केंद्रों में 12 राजकीय इंटर कॉलेज, 49 सहायता प्राप्त (एडेड) कॉलेज और 34 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। पिछले वर्ष परीक्षा केंद्र रहे 29 विद्यालयों को इस बार सूची में जगह नहीं मिली है, जबकि नौ नए विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है। बोर्ड ने यह सूची विद्यालयों द्वारा अपलोड की गई आधारभूत सूचनाओं के सत्यापन के बाद जारी की है। प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों की जानकारी अपलोड की थी, जिसके बाद अंतिम सूची जारी हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची उनके पोर्टल पर भेज दी गई है और इसे सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तीन एडेड माध्यमिक विद्यालयों – रामलाल रामफेर सिंह इंटर सेवागंज, राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज सेमरी और लोकमान्य इंटर कॉलेज नारियांव – को इस बार केंद्र नहीं बनाया गया है। यह स्थिति तब है जब प्राथमिकता क्रम में एडेड विद्यालयों को वित्तविहीन से पहले केंद्र बनाया जाना था। कुछ परीक्षा केंद्रों में छात्रों की धारण क्षमता से अधिक आवंटन किया गया है, जबकि अन्य में क्षमता से कम परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों से प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।
https://ift.tt/qtCsUip
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply