सुल्तानपुर जिले में दो लड़कियों के लापता होने की सूचना मिली है। ये मामले कोतवाली नगर और कोतवाली देहात थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं। पुलिस ने दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय रेशमा (काल्पनिक नाम) लापता हो गई है। उसकी मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, रेशमा 1 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली थी और तब से वापस नहीं लौटी। रेशमा की मां ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र के चौरे बाजार निवासी विशाल नामक युवक के साथ गई है। विशाल से रेशमा पहले भी बात करती थी। कोतवाली देहात पुलिस ने मां की तहरीर पर विशाल के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी प्रकार, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय लड़की लापता हुई है। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पिता के अनुसार, उनकी बेटी 2 दिसंबर को स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। यह लड़की कुमारी गवर्नमेंट गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज, सुल्तानपुर की छात्रा है। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर संबंधित धाराओं में मामले दर्ज कर लिए हैं। लापता लड़कियों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/UdFlJv9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply