DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बड़े कार्यक्रमों से होने वाली समस्या से मिलेगी निजात:जेपी गंगा पथ के उत्तर सभ्यता द्वार के सामने बड़ा मैदान बनेगा, यह गांधी मैदान का विकल्प होगा

जेपी गंगा पथ के उत्तर गंगा किनारे 10 एकड़ में बॉटनिकल गार्डन बनेगा। बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों के मुताबिक, राजापुर के सामने मेट्रो कॉस्टिंग यार्ड के बगल में बॉटनिकल गार्डन के लिए मिट्टी भरी जा रही है। वहीं, सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ के उत्तर (एयर शो वाली जगह पर) बड़ा मैदान बनेगा। यह गांधी मैदान का विकल्प होगा। इसके उत्तर गंगा की कल-कल धारा बहती रहेगी। यहां बच्चों के खेलने के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभी पटना में एक ही बड़ा मैदान है। कार्यक्रमों के कारण गांधी मैदान की खूबसूरती नहीं रह पाती है। यहां बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान शहर में सड़क जाम की समस्या पैदा होती है। नया मैदान बनने से इन समस्याओं से निजात मिलेगी। जेपी गंगा पथ के उत्तर और दक्षिण के इलाके को विकसित करने पर 387 करोड़ खर्च हो रहे हैं। उत्तर और दक्षिण में बनने वाले पार्कों को जोड़ने के लिए गंगा पथ के नीचे बने अंडरपास का टनल के रूप में उपयोग होगा। एनजीटी के निर्देश के आलोक में कहीं भी कंक्रीट का उपयोग नहीं होगा। खुली प्रयोगशाला होगा गार्डन बॉटनिकल गार्डन में वैज्ञानिक अनुसंधान, संरक्षण और शिक्षा के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधों का संग्रह और प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पौधों के वानस्पतिक नामों के साथ जानकारी मिलेगी। यह छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए खुली प्रयोगशाला का काम करेगा। लुप्तप्राय पौधों की प्रजातियों का संरक्षण होगा। 10 एकड़ में बॉटनिकल गार्डन बनेगा गंगा चैनल का जीर्णोद्धार होगा गंगा पथ के दक्षिण गंगा चैनल का जीर्णोद्धार दूसरे चरण में होगा। यह कुर्जी से सभ्यता द्वार तक होगा। इसकी गहराई 2 मीटर होगी। इसकी खूबसूरती लाइटिंग के दौरान पानी के फव्वारा से बढ़ेगी। पैडल बोट, मोटर बोटिंग आदि की सुविधाएं होंगी, जो आकर्षण का केंद्र होंगी। इस गंगा चैनल में कुर्जी के पास गंगा का साफ पानी लिफ्ट कर डाला जाएगा। पानी को नियमित अंतराल पर निकालने की व्यवस्था होगी। इसके लिए कुर्जी और सभ्यता द्वार के पास स्लुइस गेट लगाया जाएगा। जेपी गंगा पथ के उत्तर गंगा किनारे कहां क्या बनेगा, विस्तार से जानिए जेपी गंगा पथ व अशोक राजपथ के बीच


https://ift.tt/mwV6a9k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *